विजिलेंस टीम ने की छापेमारी, नर्सिंग होम पर पकड़ी बिजली चोरी
विजिलेंस टीम ने की छापेमारी, नर्सिंग होम पर पकड़ी बिजली चोरी
मथुरा । विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने शेरगढ़ कस्बे में पटेल चौक के पास स्थित आयुष नर्सिंग होम पर छापामार कार्यवाही की, वेद प्रकाश पुत्र प्रेम सिंह निवासी पटेल चौक शेरगढ नियर तालाब मंडी मार्केट थाना शेरगढ़ मथुरा के कमर्शियल परिसर पर कार्यवाही करते हुए करीब आठ किलोवाट की बिजली चोरी पकडी।
यहां परिसर पर दो किलोवाट का कॉमर्शियल कनेक्शन स्वीकृत था जबकि मीटर की इनकमिंग केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी, विजिलेंस टीम ने दूसरी कार्यवाही छाता क्षेत्र में की यहां दीपक निवासी सराय शाही के घरेलू परिसर पर दो किलोवाट का विद्युत कनेक्शन स्वीकृत मिला जबकि करीब पांच किलोवाट की बिजली चोरी से जलाई जा रही थी, विजिलेंस प्रभारी अरूण कुमार, जेई किशन कुमार सोनकर, आरक्षी अमरदीप, नितिश, हिमाशु, अर्चना सिंह आदि टीम में शामिल थे ।







.jpeg)





