मथुरा में हो रहे सड़क हादसों ने उत्तर शासन की बढ़ाई चिंता
मथुरा में हो रहे सड़क हादसों ने उत्तर शासन की बढ़ाई चिंता
-मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह ने ली समीक्षा बैठक, अधीनस्थों को दिये जरूरी निर्देश
मथुरा । सडक हादसों में लगातार लोगों की जान जा रही हैं, मथुरा जनपद में लगातार बडे सडक हादसे हो रहे हैं, सडक हादसों की गंभीरता ने शासन की चिंता बढा दी है, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में चतुर्थ मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार, आगरा में किया गया, उन्होंने जनपद मथुरा में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति दुख प्रकट किया ।

उन्होंने जनपदीय सड़क सुरक्षा संबंधी समस्त स्टेक होल्डरो को यह निर्देश किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लायी जाये। आयुक्त महोदय द्वारा जनपद के एआरटीओ को निर्देशति किया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में राहवीर योजना के संबंध में पूरे जनपद में प्रचार प्रसार किया जाये एवं जिला युवा कलयाण अधिकारी द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा मित्रों का चयन शीघ्र किया जाये, योजना के अनुसार यदि गंभीर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को 01 घंटे के अंदर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जाये तथा उस व्यक्ति की जान बचती है तो बचाने वाले व्यक्ति को प्रशंसा पत्र के साथ साथ 25000 की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की जायेगी ।
एआरटीओ राजेश राजपूत एवं एआरटीओ नीतू सिंह ने जनपद के समस्त कार्यालय अध्यक्षों से अपील की है कि वे अपने कार्यालय में आने वाले सभी कार्मिकों, अधिकारियों, आगुंतको को दो पहिया वाहन पर बिना हेल्मेट के कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नही दें, आगामी शीत ऋत कोहरे को देखते हुए एआरटीओ ने जनपद के समस्त बस ट्रक टैक्सी आपरेटरों से अपील की जाती है कि अपने वाहनों में मार्ग पर जाने से पूर्व वाइपर, हेड लाइट, बैक लाइट, इंडिकेटर, क्लच सिस्टम, स्टेरियंग सिस्टम, बिना रेडियम पट्टी (रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप) वाहन को मार्ग पर संचालित न करें।
मंडलायुक्त द्वारा मण्डल के चारो जनपदो के एआरटीओ को यह निर्देश दिये है कि आगामी एक सप्ताह के अंदर ट्रैक्टर ट्राली पर रेडियम पट्टी अवश्य लगवाना सुनिश्चित करें, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सड़क निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिये है कि सड़क की सफेट पट्टी को री पेन्ट करा लें, आयुक्त महोदय द्वारा हिट एण्ड रन योजना के बारे में भी आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये। उक्त योजना में घायल व्यक्ति को 50 रूपये तथा मृत्यु होने की दशा में दो लाख देने का प्रावधान है।







.jpeg)





