साधुओं की सेवा करने से सनातन धर्म को मिलती है ऊर्जा-डॉ0 श्यामा त्रिपाठी
साधुओं की सेवा करने से सनातन धर्म को मिलती है ऊर्जा-डॉ0 श्यामा त्रिपाठी
-रंगीली महल संस्था ने तीन हजार साधुओं को भोज के साथ दिए उपहार
बरसाना (मथुरा) । जगद्गुरु कृपालु परिषद की चेयरपर्सन डॉ0 श्यामा त्रिपाठी ने कहा कि साधुओं की सेवा करने से सनातन धर्म को ऊर्जा मिलती है। संस्था की चेयरपर्सन डॉ श्यामा त्रिपाठी रंगीली महल परिसर में आयोजित साधू भोज कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा डॉ कृष्णा त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में अपने विचार व्यक्त कर रही थी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में साधू सेवा सर्वोपरि है,और इनकी सेवा करने से हमारी संस्था को शक्ति मिलती है।
रंगीली महल संस्था की अध्यक्षा डॉ0 कृष्णा त्रिपाठी ने कहा कि भक्तियोग रसावतार जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की कृपा से हमें ब्रज के संतों की पुनीत सेवा करने का अवसर मिल रहा है। इस मौके पर संस्था सचिव नितिन गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रशासनिक नियमों का अनुपालन कर साधुओं को दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं एवं दक्षिणा के साथ भोजन पैकेट वितरित किए ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में कल बरसाना क्षेत्र की दो हजार निराश्रित विधवा एवं साध्वी माताओं को भी भोज के साथ दैनिक उपयोग आने वाली वस्तुओं का वितरण समय अनुसार किया जाएगा। आगामी 22 नवंबर दिन शनिवार को बरसाना क्षेत्र के 41 स्कूलों के 6 हजार स्कूली छात्र छात्राओं को भी विधिवत रूप से सामान वितरित होगा, संस्था के सेक्रेटरी नितिन गुप्ता ने कहा कि हमारी जेकेपी संस्था निराश्रित लोगों की सेवा को अपना धर्म मानते हुए, संस्थापक जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज के द्वारा बनाई गई नीतियों का अनुसरण कर रही है।







.jpeg)





