यूपी रोडवेज की बसें अब हाईवे पर नहीं भर सकेंगी सीधे फर्राटा
यूपी रोडवेज की बसें अब हाईवे पर नहीं भर सकेंगी सीधे फर्राटा
-रोडवेज बस चालक को अनदेखी पर देना पड़ेगा 200 रुपये का जुर्माना
मथुरा । यूपी रोडवेज के चालक और परिचालक अब अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगें, रोडवेज बसों को निर्धारित समय से चलकर रूट एवं स्टॉपेज पर रूककर नियम का पालन करना होगा अन्यथा कर्मचारियों के खिलाफ जुर्माना एवं सजा जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना पडेगा ।
दिल्ली से आगरा और आगरा से दिल्ली जाने वाली सभी यूपी रोडवेज बसों के चालक परिचालक छाता, कोसीकला जैसे स्टोपेज जहां बस स्टैण्ड भी मौजूद हैं, को दरकिनार कर बसोें को हाइवे पर फर्राटा भरते हुए सीधे निकल जाते हैं जिस कारण दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है, श्रद्धालुओं को डग्गेमारों बस से अपने गतव्य तक पहुंचना पडता है, इस बीच श्रद्धालू वाहनों से गिरकर चुटैल भी हो जाते हैं ।
मामले की शिकायत काफी दिनों से उ0 प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम मथुरा को मिल रही थी, क्षेत्रीय प्रबंधक ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी यूनिट प्रभारी एवं चालक परिचालकों को आदेश दिए गए हैं कि चालक बसों को दिल्ली मथुरा मार्ग पर कोसी, छाता, पलवल जैसे मुख्य स्टॉपेजों पर रूकेंगें और सवारियां लेने के बाद ही अगले गंतव्य की ओर रवाना होगें, इसके अलाबा यदि कोई भी बस सिर्फ हाइवे से सीधे निकलती है और निर्धारित स्टॉपेजों का पालन नहीं करती है तो संबधित संचालन, चालक परिचालक के खिलाफ 200 रूपये जुर्माना निगम नियमाबली के अनुसार लगाया जाएगा ।
वहीं स्टॉपेजों के आसपास दुकानदार एवं एक डग्गेमार वाहन के चालक ने बताया कि बसों के चालक परिचालक स्टॉपेजों पर न रूकने के डग्गेमार वाहनों से सुबिधा शुल्क लेते हैं, जिस कारण डग्गेमार कभी खाली नहीं रहते हमेशा उनमें सवारियां भी मौजूद रहती हैं, इसके अलाबा उसने बताया कि हाइवे पर होटलों में एक ओर से चाय, नास्ता एवं धूम्रपान तथा दूसरी ओर से आने पर खाना तथा धूम्रपान की सैटिंग कर चालक परिचालक बसों को होटलों पर रोक देते है जिस कारण सवारियों को मजबूरन वहां मंहगा खाद्य सामग्री लेनी पडती है ।







.jpeg)





