ट्रेन की चपेट में आ गये युवक-युवती, युवक की मौत, युवती गंभीर घायल
ट्रेन की चपेट में आ गये युवक-युवती, युवक की मौत, युवती गंभीर घायल
मथुरा । थाना कोसीकलां अंतर्गत पंचवटी हनुमान मंदिर कोटवन की ओर जाने वाले ट्रेक पर युवक की मौत हो गयी,युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मौके पर मौजूद लोगों से पहचान कराई लेकिन पहचान न होने पर मृतक का शव मोर्चरी भेज युवती को उपचार को भर्ती कराया है, पुलिस ने उनकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। अभी तक यह भी नहीं पता चल सका है कि ट्रेन से गिरे हैं या ट्रेन के आगे कूद कर जान दी है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के तीन बजे करीब कोसीकलां क्षेत्र में पंचवटी हनुमान मंदिर कोटवन की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रेक पर युवक युवती गंभीरावस्था में पड़े थे। इसकी जानकारी होने पर रेलवे स्टेशन कोसीकलां के ट्रेकमैन संजीव कुमार ने थाना पुलिस को सूचना दी। रेलवे ट्रेक पर युवक-युवती के घायल होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोसीकलां पुलिस ने मौका मुआयना किया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये। इसदौरान कोई भी इनकी पहचान नहीं कर सका।
प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अजय कौशल ने बताया कि मृतक युवक (37) नीली जींस, पीली व लाइनदार शर्ट पहने था जबकि गंभीर रूप से घायल युवती (35) गुलाबी रंग का सूट, सलवार व स्वेटर पहने है। प्रथमदृष्टया चलती ट्रेन से गिर गये है। घायल युवती को इलाज के लिये सीएचसी कोसीकलां भेज दिया गया है। आसपास के आने जाने वालों लोगों से शिनाख्त के काफी गंभीर प्रयास किए गए पर कोई भी उसे पहचान नहीं पाया है, थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस उनके शिनाख्त के प्रयास कर रही है। इनके पास कोई टिकट नहीं मिला है। अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रेन से गिरे हैं या ट्रेन की चपेट में आये हैं। पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है। इसके बाद ही पता चल सकेगा। इनके क्या रिश्ते हैं,कहां के हैं ।







.jpeg)





