राया अनाज मंडी में तोड़े चार दुकानों के ताले, चोरी की वारदात
राया अनाज मंडी में तोड़े चार दुकानों के ताले, चोरी की वारदात
-लाखों रुपये की नकदी कर दी पार, चोरी का खुलासे को लेकर धरने पर बैठे व्यापारी
मथुरा । थाना जमुनापार क्षेत्र अंतर्गत मथुरा हाईवे मार्ग पर नवीन अनाज मंडी में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाकर लाखो रुपये की नकदी पार कर ले गए, सुबह दुकान खोलने गए व्यापारियों को घटना की जानकारी होने पर व्यापारी चोरी के खुलासे को लेकर धरने पर बैठ गए ।
.jpg)
जानकारी के अनुसार नवीन अनाज उपमंडी में ग्राम मदेम निवासी देवेंद्र सिंह देवा प्रधान व रमेशचंद्र निवासी पानीगांव नीरज निवासी मथुरा की दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश कर गये और दुकान में रखी अलमारी व गल्ले को तोड़कर लाखो रुपये की नगदी चुरा ले गए, सुबह दुकान खोलने गए व्यापारियों को घटना की जानकारी हो सकी ।
सूचना पर थाना जमुनापार पुलिस मौके पर पहुच गयी और घटना की जानकारी लोगो से ली, पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि अनाज मंडी में चोरी की ये तीसरी घटना है, व्यापारियों ने बताया सूचना के बाद भी मंडी सचिव से लेकर एक भी कर्मचारी उनसे मिलने नहीं पहुंचा साथ ही मंडी मेँ तैनात सुरक्षा गार्डाे का पता ही नहीं रहता यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है, चोरी के खुलासे को लेकर व्यापारी धरने पर बैठ गए, उन्होंने चोरी की घटना का जल्द खुलासे की मांग की है ।







.jpeg)





