एसआईआर : शिक्षित, उच्च शिक्षित नागरिक नही दिखा रहे जागरूकता
एसआईआर : शिक्षित, उच्च शिक्षित नागरिक नही दिखा रहे जागरूकता
-अब भी सूची से नाम कटने से बचा सकते है मतदाता, 6 से 7 दिसंबर को अंतिम मौका
-मतदान केंद्रों पर लगेंगे महा कैम्प, अभियान में अब तक 73.27 प्रतिशत फॉर्म फीड
मथुरा । चुनाव आयोग द्वारा चलाई जा रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर मथुरा जनपद में शहरी क्षेत्र के लोगों में खास रूचि दिखाई नहीं दे रही है जबकि देहात क्षेत्र की चारों विधानसभाओं में अभी तक बेहतर काम हुआ है, मथुरा में सिर्फ 60 प्रतिशत फार्म ही अभी तक जमा हुए हैं, मतदान के दौरान भी प्रत्येक चुनाव में देखने को मिलता है कि देहात क्षेत्र में प्रतिशत अधिक रहता है, जिला प्रशासन इस बात को लेकर बेहद चिंतित है, बार बार आगाह किये जाने और बीएलओ के घर घर दस्तक दिये जाने के बाद भी सिर्फ सात प्रतिशत फार्म ही दो दिसम्बर तक जमा हुए थे, वहीं देहात क्षेत्र की चारों विधानसभाओं में बेहतर काम हुआ है ।
जिलाधिकारी एसपी सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वह अंतिम तिथि की ओर ध्यान नही दें और जल्द से जल्द फार्म जमा करें, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में मथुरा जनपद के मतदाता तेजी से हिस्सा ले रहे हैं, जिले के कुल 19,47,368 मतदाताओं में से 14,26,881 मतदाताओं के फॉर्म की फीडिंग की जा चुकी है, जो 73.27 प्रतिशत भागीदारी को दर्शाता है ।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियान अब अंतिम चरण में है, करीब एक माह से चल रहे इस अभियान में घर-घर पहुंचकर बीएलओ ने फार्म उपलब्ध कराए हैँ, इसके बावजूद जिन मतदाताओं के फॉर्म अभी तक जमा नहीं हो सके हैं, उनके लिए 6 व 7 दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों पर महा कैम्प आयोजित किए जाएंगे। मतदाता यहां पहुंचकर अपना एसआईआर फॉर्म जमा कर मतदाता सूची से नाम कटने से बच सकते हैं, उन्होंने बताया कि सभी विधानसभाओं में फॉर्म जमा करने की स्थिति संतोषजनक है, फिर भी बाकी मतदाताओं को अपने फ़ार्म जमा करने की आवश्यकता है, यह आपका नैतिक दायित्व भी है, किसी भी प्रकार की परेशानी फार्म को लेकर आ रही है तो तत्काल बीएलओ से सम्पर्क कर उसका समाधान कराएं ।
विधानसभा वार प्रगति
- छाताः 3,77,516 मतदाता में से 2,91,159 फार्म की फीडिंग
- मांटः 3,56,707 मतदाता में से 2,94,057 फार्म की फीडिंग
- गोवर्धनः 3,45,435 मतदाता में से 2,49,517 फार्म की फीडिंग
- मथुराः 4,76,563 मतदाता में से 2,81,287 फार्म की फीडिंग
- बलदेवः 3,91,145 मतदाता में से 3,10,861 फार्म की फीडिंग
जिले में मिले महत्वपूर्ण तथ्य
- 41,070 मतदाता मृतक पाए गए
- 24,358 मतदाता मौके पर नहीं मिले
- 1,13,651 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित पाए गए
- 13,688 मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर पाए गए
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है, किसी भी मतदाता को किसी प्रकार के दस्तावेज या प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है, वर्ष 2025 और 2003 की मतदाता सूची को आधार मानकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, 2003 की लिस्ट बीएलओ के पास उपलब्ध है, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी यह लिस्ट मौजूद है, कोई भी मतदाता जनपद में विधानसभा के तहत मतदान केंद्र के नाम पर मौजूद 2003 की लिस्ट प्राप्त कर सकता है, उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक अपना एसआईआर फॉर्म नहीं भरा है, वे 6-7 दिसंबर को अपने मतदान केंद्र पर अवश्य पहुंचें और यह प्रक्रिया पूर्ण कराएं। जिनके पास फॉर्म नहीं पहुँचा है, वे बीएलओ से फॉर्म लेकर तत्काल जमा कर सकते हैं।







.jpeg)





