वृंदावन में लामबंद हुए सफाई मजदूर, आंदोलन की चेतावनी
वृंदावन में लामबंद हुए सफाई मजदूर, आंदोलन की चेतावनी
-नगर निगम के फैसले से नाराज़ है सफाई मजदूर, आंदोलन की चेतावनी
मथुरा । नगर निगम के खिलाफ सफाई मजदूर संघ ने मोर्चा खोलते हुए राधा निवास में बैठक कर नारेबाजी की और आंदोलन की चेतावनी दी, बैठक में संगठन के महानगर अध्यक्ष छोटू चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार वृंदावन की सफाई व्यवस्था किसी निजी कंपनी को टेंडर के माध्यम से सौंपी जा रही है।
इस संबंध में नगर निगम से जारी आदेश को लेकर हुई बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि संविदा और स्थायी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सफाई कर्मियों को मथुरा भेजा जा सकता है, प्रदेश अध्यक्ष महेश काजू ने कहा कि वृंदावन में कार्यरत डूडा और सीएलसी के मजदूरों को आने वाली कंपनी में समायोजित किया जाए, ताकि सभी कर्मियों की परेशानी दूर हो सके, स्पष्ट किया कि यदि मजदूरों के हितों की अनदेखी हुई तो सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे, बैठक में चंद्रभान चंदेल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।







.jpeg)





