विकास प्राधिकरण शिकायतों पर नही लेता संज्ञान, रिश्वत का आरोप
विकास प्राधिकरण शिकायतों पर नही लेता संज्ञान, रिश्वत का आरोप
-पीड़िता द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद भी मिल रहा है सिर्फ आश्वासन
-एमवीडीए की चैतन्य लोक कॉलोनी का है प्रकरण, पुलिस भी नहीं कर रही कार्यवाही
मथुरा । महीनों से पीड़िता जिन अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही थी और उम्मीद कर रही थी कि उनकी सुनवाई होगी, पीडिता उस समय हताश हो गई जबकि दबंग पीडिता को अधिकारियों की ही धमकी देने लगे, एमवीडीए के सचिव को दिये शिकायती पत्र में पीडिता कल्पना ने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय जेई और एई को पैसे दिये जाने की धमकी दबंग अब उल्टे दे रहे हैं और शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने की बात भी कर रहे हैं ।
मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण में पीड़िता कल्पना पत्नी मयंक नाहर निवासी चैतन्य लोक एप्रूव्ड कॉलोनी निकट बीकानेर मिष्ठान भंडार मथुरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि पडोस की ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी की रहने वाली यशोदा पत्नी नरेन्द्र सिंह चाहर व उसके पड़ोसी मुकेश गौतम ने अवैध रूप से अपने मकानों के दरवाजे चैतन्य लोक कॉलोनी गली नम्बर एक में खोल दिये हैं जबकि इस गली में उनके दरवाजे पहले से नहीं थे, वह इस कॉलोनी के निवासी भी नहीं हैं, बावजूद इसके दबंगई कर रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं, पूरी गली के लोग इनकी दबंगई से परेशान हैं, आये दिन लोगों से झगड़ते हैं, इससे पहले गली का माहौल बेहद शांत और सौहार्दपूर्ण था ।
पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है, चैतन्य लोक कॉलोनी एमवीडीए की कॉलोनी है इसलिए दूसरी कॉलोनी के लोग एमवीडीए की कॉलोनी में अवैध रूप से अपने दरवाजे नहीं खोल सकते हैं, इन लोगों का ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी में पूर्व की ओर रास्ता है, जब इनके से इस बारे में कुछ कहा जाता है तो झगडने पर आमादा हो जाते हैं, कल्पना ने बताया कि इससे पहले वह एसएसपी को भी शिकायत पत्र दे चुकी हैं, उनका पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है और ये लोग आये दिन लडाई झगडा करते हैं, 6 अक्टूबर को भी एमवीडीए में उन्होंने शिकायती पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है, उन्होंने एमवीडीए सचिव से मांग की है कि अवैध रूप से कॉलोनी में खोले गये दरवाजों को बंद कराया जाए ।







.jpeg)





