मथुरावासी सड़कों के बनाने, तोड़ने के खेल से हुए परेशान
मथुरावासी सड़कों के बनाने, तोड़ने के खेल से हुए परेशान
-अच्छीखासी सड़कों को भी तोडा जा रहा, जहां हालत खस्ता उनकी सुध नहीं
मथुरा । यह विभागीय तालमेल का अभाव है जो कमीशन का चक्कर यह सब चकल्लस में रहता है, मथुरा शहर में सड़कों को बनाने और तोड़ने का क्रम निरंतर जारी रहता है, लोग इस बात को लेकर भी चर्चा करते हैं जिन सडकों की सेहत अच्छी है उन्हें तोड कर बनाने को तवज्जो दी जा रही है जबकि जिन इलाकों में सडकों की हालत बेहद खस्ता है उनकी सुध नहीं ली जार ही है ।

अव्यवस्थित सड़क निर्माण कार्य से होली गेट से पुराना बस स्टैंड मार्ग लम्बे समय से अवरूद्ध है, अच्छी खासी सडक को फिर से बनाने के लिए के लिए शादियों के सीजन में खोद डाला, फिर जिस ठेकेदार को टेंडर दिया उसका टेंडर रद्द कर दिया, इसके बाद दूसरे ठेकेदार को काम सौंपा गया। शहर के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्ग की हालत ऐसी हो गई कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। स्थानीय निवासी, राहगीरों एवं व्यापारी बेहद परेशान हैं, व्यापारियों की शिकायत पर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के पास जाने और जनप्रतिनिधि अधिकारियों से बात करने की सलाह देकर टरका रहे हैं ।
वहीं दूसरी ओर बिजली की भूमिगत लाइन डालने के लिए विद्युत निगम के कर्मियों ने बिना अनुमति (एनओसी) के रातोंरात छत्ता बाजार में मार्ग खोद दिया, यह मार्ग करोडों की लागत से विशेष तकनीक से बनाया था, जानकारी होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने विद्युत निगम को मार्ग मरम्मत के लिए लाखों रुपये का नोटिस जारी किया है। यह शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है, द्वारिकाधीश मंदिर जाने का यह मुख्य मार्ग भी है, राहगीर 30 मिनट का सफर घंटों में तय कर रहे हैं, अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के एवज में विद्युत विभाग को 15 लाख रुपये का नोटिस जारी किया है, मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि बिना अनुमति के सड़क को खोदा गया है, विद्युत निगम को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।







.jpeg)





