शौर्य दिवस : डीआइजी ने एसएसपी संग किया निरीक्षण, दिये निर्देश
शौर्य दिवस : डीआइजी ने एसएसपी संग किया निरीक्षण, दिये निर्देश
-पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती, ड्रोन व पैदल गश्त, चप्पे-चप्पे पर निगरानी
-हिन्दूवादी संगठनों ने की है कार्यक्रमों की घोषणा, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
मथुरा । शौर्य दिवस पर जिले के दर्जनों हिन्दूवादी संगठनों ने कार्यक्रमों की घोषणा की है, जिला प्रशासन ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए ऐसी तैयारी की है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा, जिला प्रशासन 6 दिसंबर को लेकर पूरी तरह सतर्क मॉड पर है, प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा गलत गतिविधि करने या माहौल खराब करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र की सुरक्षा को भी और मजबूती प्रदान की गई है, 6 दिसंबर को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है, कृष्ण जन्मभूमि परिसर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा और भी कड़ी कर दी है, प्रशासन ने जगह जगह बैरिकेडिंग लगाई है और हर आने जाने वाले की सघन जांच सुनिश्चित की जा रही है, ड्रोन कैमरों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी की जा रही है, शहर में पैदल गश्त, पुलिस प्वाइंट्स और इंटेलिजेंस यूनिट को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है, किसी भी अफवाह या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी, प्रशासन की सतर्कता से श्रद्धालु बिना किसी भय के दर्शन कर सकेंगे और शांति व्यवस्था बनी रहेगी ।
आगरा रेंज के डीआईजी शैलेश पांडे और मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने रात के समय शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण किया, इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है, हर गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर बनी है, अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया, डीआईजी ने बताया कि 6 दिसंबर की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और खुफिया विभाग को पूर्ण अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया एजेंसियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, कोतवाली और थाना गोविंद नगर क्षेत्र में देर रात पैदल गश्त की गई, ताकि सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत का आकलन किया जा सके और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके ।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शहर में सुरक्षा को कई स्तरों में विभाजित किया गया है, अति संवेदनशील इलाकों को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरों में रखा गया है, इसके अतिरिक्त, पूरे शहर को सेक्टर और जोन में बांटकर पुलिस अधिकारियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्होंने बताया कि सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी लगाया गया है, छह दिसम्बर को लेकर हमारी तैयारी पूर्ण हैं, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है ।
एसएसपी ने बताया है कि स्थानीय पुलिस, अन्य जनपदों से प्राप्त पुलिस बल, पीएसी, आरएएफ को लगाया गया है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जो महत्वपूर्ण बिन्दु हैं, आने जाने के रास्ते हैं, जनपदों से लगती सीमाएं हो, वाहनों को चौक किया जा रहा है, बस अड्डो, रेलवे स्टेशनों पर सघन चौकिंग कराई जा रही है, होटल, सराय, ढाबों पर चौकिंग कराई जा रही है, सोशल मीडिया पर भी हम निगरानी रख रहे हैं, रेंडम चौकिंग कराई जा रही है, किसी भी व्यक्ति को काननू व्यवस्था को प्रभावित नहीं किया जाएगा कोई ऐसा सोचता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगाी, करीब 150 लोग पाबंद किये जा चुके हैं।







.jpeg)





