छह दिसंबर से पहले हाईवे पर हुई बड़ी हरकत, प्रशासन में हड़कंप
छह दिसंबर से पहले हाईवे पर हुई बड़ी हरकत, जिला प्रशासन में हड़कंप
-हाइवे पर बोर्ड पर अकबरपुर लिखे बोर्ड पर पोती कालिख, लिख दिया रघुवरपुर
मथुरा । छह दिसम्बर से ठीक पहले शरारती तत्वों ने हाइवे पर ऐसी हरकत कर दी कि जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, दिल्ली आगरा हाइवे पर लगे बोर्ड पर लिखे अकबरपुर पर कालिख पोतकर रघुवरपुर लिख गया गया, जानकारी होने पर पुलिस विभाग हरकत में आ गया, मामले की जांच शुरू कर दी है, यह बोर्ड हाइवे पर दूरी सूचकांक के रूप में लगाया गया है, सीओ छाता भूषण वर्मा ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा अकबरपुर की जगह रघुवरपुर लिख दिया था, उसे मिटाकर पुनः अकबरपुर लिखाया जा रहा है, आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
हाल ही में बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के दौरान अकबरपुर का नाम बदलने का मुद्दा जोर शोर से उठाया था, जैंत स्थित राधा गोविंद मंदिर में अपने संबोधन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि उन्हें रास्ते में एक गांव अकबरपुर मिला जिसका नाम रघुवरपुर होना चाहिए, उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर अकबरपुर के नाम को बदलकर रघुवरपुर करने की मांग सुर्खियों में थी, चौमुहां ब्लॉक के गांव अकबरपुर के नाम लिखे बोर्ड पर कुछ अज्ञात लोगों ने कालिख पोतकर उसे ’रघुवरपुर’ कर दिया, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के बोर्ड पर रघुवरपुर लिखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।







.jpeg)





