व्यापारी नेताओं ने जाम की समस्या को लेकर शुरू किये प्रयास
व्यापारी नेताओं ने जाम की समस्या को लेकर शुरू किये प्रयास
-नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने की विभागीय अधिकारियों से मुलाकात
मथुरा । नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पहल पर जाम की समस्या के निस्तारण की प्रशासनिक हलचल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को साथ लेकर स्थलीय निरीक्षण में विभिन्न विभागों के सकारात्मक सहयोग की संभावना से जाम की समस्या को हल करने की दिशा में व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो द्वारा दूर संचार विभाग, बिजली विभाग व वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या समाधान में सहयोग की अपेक्षा की जिस पर सभी विभागों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया ।

विगत दिनों जाम से परेशान व्यापारी पुलिस कप्तान के पास पहुंचे व आग्रह कर उन्हें अपने साथ लेकर गोवर्धन चौराहे से मंडी चौराहे तक का पैदल भ्रह्मण कर जाम की समस्या के निस्तारण का प्रयास किया, इस श्रृंखला में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर सामंजस्य से इस समस्या के समाधान के प्रयास किए गए, इस कार्य में सहयोग देते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारी उप महाप्रबंधक भारतीय दूरसंचार निगम, मुख्य अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम व उप प्रभागीय वन अधिकारी से मिलकर सहयोग की मांग की।
व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी नेता उप महाप्रबंधक दूर संचार डी0 के0 शर्मा से मिले व उन्हें बताया कि लैंडलाइन फोन नही होने के बावजूद आज भी संपूर्ण नगर में जगह-जगह विभाग के खंबे व पैनल लगे हुए हैं जिससे जाम के हालात पैदा होते है जिनका कोई उपयोग अब नहीं है इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उप महाप्रबंधक द्वारा अपने अधीनस्थों को लिखित आदेश देते हुए तत्काल सर्वे कराकर ऐसे सभी टेलीफोन खंबे व पैनलों को हटाने के आदेश दिए ।
इसके बाद व्यापारी विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता राजीव गर्ग से मिले व मुख्य मार्ग में यातायात को बाधित कर रहे ट्रांसफार्मर व विद्युत खभों के कारण हो रहे जाम से अवगत कराया व कहा कि मुख्य मार्गों पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत खंबे जाम का प्रमुख कारण है, मुख्य अभियंता द्वारा अभियंता नगरीय क्षेत्र को आदेशित किया कि वह व्यापार मंडल की क्षेत्रीय इकाइयों के सहयोग से ऐसे अतिक्रमण की लिस्ट बनाकर प्रभावी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
प्रभागीय वन अधिकारी की गैर मौजूदगी में व्यापारी नेता उप प्रभागीय वन अधिकारी एस0 के0 सिंह से मिले व नगर में जगह जगह मार्गों को अवरुद्ध कर रहे पेड़ों व कृष्णा नगर पुलिस चौकी में स्थित विशालकाय पेड़ के विषय में बताते हुए इन्हें स्थानांतरित करने की मांग की जिस पर उप प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि टीटीजेड में आने के कारण न्यायालय की बिना अनुमति के मथुरा में कोई भी पेड़ हटाया नहीं जा सकता व्यापार मंडल द्वारा सोपी गई ऐसे पेड़ों की सूची के संबंध में कार्यवाही करते हुए न्यायालय में सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे, महानगर उपाध्यक्ष गुरमुख दास, सुनील साहनी, सहमहामंत्री भगवान चतुर्वेदी, संगठन मंत्री लक्ष्मण दास कालरा, युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहे ।







.jpeg)





