छह दिसम्बर : न कोई हरकत न ही कोई भी शरारत, अमन शान्ति से गुजरा दिन
छह दिसम्बर : न कोई हरकत न ही कोई भी शरारत, अमन शान्ति से गुजरा दिन
-प्रशासन ने 150 लोगों को किया गया था पाबंद, सोशल मीडिया पर भी रही नजर
मथुरा । कान्हा नगरी में आम दिनों की तरह से छह दिसम्बर भी गुजर गया, न कोई शरारत, ना ही कोई हरकत लोग दिनभर सामान्य दिनों की तरह अपने कामकाज में जुटे रहे, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को देखकर जरूर लोगों को यह आभास होता था कि आज कुछ खास है,
जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी की थी, मथुरा को जोन और सेक्टर में बांट कर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी, 150 लोगों को पाबंद किया गया था ।
जिले की सीमाओं से लेकर शहर के तिराहे चौराहे तक ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी कि परिंदा भी पर नही मार सके, श्रीकृष्ण जन्मभूमि व आसपास क्षेत्रों में आलाधिकारियों की सक्रियता ज्यादा रही, जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी ट्रैफिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहे, पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया, जन्मभूमि, बिहारी जी मंदिर, रिफाइनरी जो भी महत्वपूर्ण मंदिर हैं पुलिस बल तैनात रहा, जो भी महत्वपूर्ण तिराहे, चौराहे हैं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, जिले की सीमा इन सब पर भी पुलिस बल लगाया गया था, एलआइयू, सोशल मीडिया टीम भी अलर्ट पर रहे ।
जिला प्रशासन ने दावा किया कि सभी लोगों से बातचीत हो गई थी, कोई भी ऐसा कार्य नही करे जिससे किसी तरह की समस्या होती है, इसके अतिरिक्त भी कोई कुछ लगत करना चाहेगा फिर कानून अपना काम करेगा, डीएम सीपी सिंह ने कहा कि छह दिसम्बर को पूरा मथुरा अलर्ट जैसा नहीं है, हम भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मौजूद हैं, कुछ लोगों ने ज्ञापन आदि देने का कार्यक्रम रखा है, पुलिस बल लगाया गया है, इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं, कोई शरारती तत्व शरारत करने का प्रयास करेगा तो कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी, निषेधाज्ञा लागू की गई है ।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि छह दिसम्बर को लेकर जन्मभूमि के आसपास फ्लैग मार्च किया जा रहा है, निरंतर हमारी टीमें सक्रिय हैं, दंगा नियंत्रण उपकरणों को सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तैनात किया गया है, पूरे क्षेत्र को जोन और सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है, हम लोग निरंतर भ्रमणशील हैं और नजर रखे हुए हैं, सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है, किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था को प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा, जो भी ऐसा करता है उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।







.jpeg)





