भाजपा ने एसआईआर के आखिरी चरण में झौंकी पूरी ताकत
भाजपा ने एसआईआर के आखिरी चरण में झौंकी पूरी ताकत
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी वृंदावन स्थित एक होटल में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, बैठक का शुभारंभ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, विधान परिषद सदस्य जिला प्रभारी अशोक कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष बजबहादुर सिंह, बृज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, विधायक कांत शर्मा, जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे तथा महानगर अध्यक्ष हरीशंकर राजू यादव, कैबिनेट मंत्रीलक्ष्मी नारायण चौधरी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष बृज क्षेत्र दुर्विजय शाक्य ने की ।
मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने संगठन मजबूती का अभिनव माध्यम बताते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया, उन्होंने बूथ सशक्तिकरण को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि मजबूत बूथ ही मजबूत विजय का आधार है, प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर अधिक सक्रियता के साथ जनता के बीच संवाद बढ़ाए तथा संगठन के कार्यक्रमों को घर घर तक पहुंचाएं ।
महानगर अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती ही हर अभियान की सफलता का मूल आधार है, भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रहित, संगठन हित और समाज हित के लिए पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करता है, उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन की एकजुटता और अनुशासन ही भाजपा की पहचान है, जिला प्रभारी आलोक गुप्ता, विधायक मेघश्याम सिंह, विधायक राजेश चौधरी, विधान परिषद सदस्य ठा0 ओम प्रकाश सिंह, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, कोसीकला चेयमैन धर्मवीर अग्रवाल, आदि मौजूद थे ।







.jpeg)





