मुठभेड़ : पुलिस पर हमलावर हुए तीन आरोपी, किये गिरफ्तार
मुठभेड़ : पुलिस पर हमलावर हुए तीन आरोपी, किये गिरफ्तार
-राजस्थान पुलिस ने दबोचे दो आरोपी, मुठभेड़ के बाद मथुरा पुलिस ने दबोचा एक आरोपी
मथुरा । दबिश के दौरान पुलिस पर हमलावर हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी को मुठभेड के बाद मथुरा पुलिस ने दबोचा है जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है, थाना गोवर्धन पुलिस और एंटी-रिवार्डेड टीम की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान के डींग इलाके का वांछित अपराधी संजय उर्फ आकाश पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय पुत्र मनसो उर्फ मानसिंह, निवासी इकलहरा, थाना कोतवाली डींग (राजस्थान), कई गंभीर मामलों में लंबे समय से वांछित था, घटना कुंजीलाल तिराहा पर उस समय हुई, जब गोवर्धन पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और तेजी से बाईपास की ओर भाग गए, पुलिस ने तत्काल पीछा किया ।
जब पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए एक बार फिर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक बदमाश संजय उर्फ आकाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा, वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला जिसकी तलाश में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
गिरफ्तार आरोपी संजय उर्फ आकाश शनिवार को इकलहरा गांव में गोवर्धन पुलिस टीम पर हुए हमले में भी शामिल था, पुलिस उस घटना के बाद से ही उसकी तलाश तेज किए हुए थी पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, पुलिस पूछताछ में उसके खिलाफ राजस्थान और उत्तर प्रदेश दोनों जगहों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी सामने आई है, मौके से पुलिस को एक अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और घटनास्थल पर छोड़ी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ गोवर्धन क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाता दबिश दे रही हैं, घायल बदमाश संजय उर्फ आकाश, पुत्र मनसो उर्फ मानसिंह, निवासी इकलहरा, थाना कोतवाली डींग, राजस्थान, पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल को स्पष्ट रूप से कमजोर किया है और सुरक्षा एजेंसियां आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखेंगी ।







.jpeg)





