बरेली हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, एक घायल
बरेली हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, एक घायल
-राया क्षेत्र में देर रात बरेली हाईवे पर हुआ हादसा, शाहजहाँपुर निवासी थे युवक
मथुरा । थाना राया अंतर्गत गांव कोयल अंडरपास के समीप देर रात हुए हादसे में वृंदावन दर्शन करने आ रहे जलालाबाद, शाहजहांपुर के तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी, पुलिस के मुताबिक सुबह करीब एक बजे ब्रीजा कार ट्रॉली लगे ट्रेक्टर में घुस गई थी जिससे यह भयाभय हादसा हो गया ।
दुर्घटनाग्रस्त कार में सौरभ (33) निवासी मोहल्ला महाजनान, शास्त्रीनगर, जलालाबाद, शाहजहांपुर, निकुंज गुप्ता, (27), राजन गुप्ता (31) निवासीगण मौहल्ला नौहशारा, गोपाल नगर, शाहजहांपुर और राजा भारद्वाज (28) निवासी गंगा मेडिकल वाली गली, जलालाबाद, शाहजहांपुर सवार थे, यह लोग मथुरा वृंदावन घूमने आ रहे थे, रात करीब एक बजे बरेली जयपुर हाइवे पर हाथरस से मथुरा की ओर आते समय सामने चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में कार अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गयी, इसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी ।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बमुश्किल निकाल कर उपचार को भिजवाया, इनमें से राजन गुप्ता की जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी, वहीं हालत चिंताजनक होने पर सौरभ, निकुंज और राजा भारद्वाज को एसएन हॉस्पिटल आगरा भिजवाया, वहां उपचार के दौरान निकुंज और सौरभ की भी मौत हो गई, वहीं राजा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसका उपचार चल रहा है, प्रभारी निरीक्षक राया रविभूषण शर्मा ने बताया कि कार सवार वृंदावन मथुरा घूमने आ रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है, दो का पोस्टमार्टम आगरा में होगा, तीनों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है ।
क्षेत्राधिकारी महावन संजीव कुमार राय ने बताया कि आज तड़के बरेली मथुरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ब्रिजा गाडी जिसमे चार लोग सवार थे एक ट्रैक्टर में घुस गई जिसमें ट्राली लगी हुई थी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, तीन घायलों को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई, मृतक व्यक्तियों के नाम सौरभ, निकुंज और राजन गुप्ता हैं जो जलालाबाद शाहजहांपुर के रहने वाले हैं, जो घायल हैं उनका उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।







.jpeg)





