तीन दिन में चार बडे सडक हादसे, काल के गाल में समाईं 11 जिंदगी
तीन दिन में चार बडे सडक हादसे, काल के गाल में समाईं 11 जिंदगी
-एक के बाद एक दर्दनाक सडक हादसों से सहमे लोग, बाइक सवार दो युंवकों की मौत
मथुरा । जनपद में एक के बाद एक हो रहे दर्दनाक सडक हादसों से लोग सहम गये हैं, सिर्फ तीन दिन में चार बडे सडक हादसों में 11 जिंगदी खत्म हो गईं, अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे तीन भाईयों की बाइक रजवाह में जा गिरी जिससे तीनों की मौत हो गई जबकि बरेली जयपुर हाइवे पर कार ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसी जिसमें तीन दोस्त काल के गाल में समा गये, तीसरी घटना में एक बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसमें एक बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गई, चौथी घटना मथुरा के सौंख रोड पर हुई जिसमें अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई ।
जनपद के सौंख में होटल पर खाना खाने जा रहे दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में दोनो युवकों की मौके पर मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, जानकारी के अनुसार मगोर्रा के गांव उमरी निवासी सोनू (28) व भगत सिंह (21) सोमवार की देर रात करीब 9 बजे अपने घर से बाइक पर सवार होकर होटल पर खाना खाने के लिए जा रहे थे, तभी मथुरा भरतपुर मार्ग स्थित कोसीखुर्द के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई, सोनू की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व राया के गांव ऊंचागांव निवासी सुमन देवी के साथ हुई थी, सोनू की मौत से पुत्र राज व पत्नी सुमन देवी का रो रोकर बुरा हाल है, सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों बाइक सवारों की मौत हुई है, शवों का पोस्टमार्टम कराया है ।







.jpeg)





