शनिवार की रात प्रशासन ने ध्वस्त किये 50 से अधिक अधिवक्ता चैम्बर
शनिवार की रात प्रशासन ने ध्वस्त किये 50 से अधिक अधिवक्ता चैम्बर
-अधिवक्ताओं ने प्रशासन की कार्यवाही पर जताई कडी नाराजगी, हड़ताल की चेतावनी
मथुरा । मथुरा बार एसोसिएशन के चुनाव से पहले अधिवक्ताओं की राजनीति गरमा गई है, चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों ने भी मोर्चा सम्भाल लिया है, अधिवक्ताओं के हित की बात करने का यह मौका जिला प्रशासन ने संभावित प्रत्याशियों को दे दिया है, कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार की रात के समय जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से 50 से अधिक चैम्बरों को ध्वस्त कर दिया, रविवार को कलेक्ट्रेट पर छुट्टी का दिन होने के बावजूद बडी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पर पहुंच गये ।

जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से जो अधिवक्ता सीधे प्रभावित हुए हैं, वह आक्रोशित थे और जो बार चुनाव के संभावित प्रत्याशी हैं, वह भी पूरी तरह से इस मुद्दे पर मुखर थे, कुछ अधिवक्ताओं ने इस कार्यवाही के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को सीधे जिम्मेदार ठहराया तो कई अधिवक्ता इस कार्यवाही को जिला प्रशासन की कायराना हरकत बता रहे हैं, छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिकारी भी मौजूद नहीं थे और अधिवक्ताओं की संख्या भी कम थी ।
मथुरा में कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनाए गए चैंबर तोडे जाने को लेकर प्रशासन द्वारा इन चैम्बर को अवैध बताये जाने पर अधिवक्ताओं के इस बात को लेकर मजबूत तर्क हैं, वह कर रहे हैं कि चैम्बर अवैध थे तो निर्माण के समय रोका जाना चाहिए था, चैंबर निर्माण कैसे हो गये, बार चुनाव से पहले हुई यह घटना मथुरा में अधिवक्ताओं की राजनीति को गर्मा सकती है, कामकाजी दिन पर जब कलेक्ट्रेट पर अधिवक्ता पूरी क्षमता से मौजूद रहेंगे और अधिकारी भी कार्यालयों होंगे, यह मुद्दा कितना जोर पकडता है साफ हो सकेगा।







.jpeg)





