जनपद के 563 क्षय रोगियों को मिला पौष्टिक आहार
जनपद के 563 क्षय रोगियों को मिला पौष्टिक आहार
-मथुरा के फरह बल्देव व गोवर्धन ब्लॉक और नंदगांव स्वास्थ्य केंद्र पर हुए कार्यक्रम
मथुरा । जिला क्षय रोग विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह पर मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय जागरूकता व पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत फरह, गोवर्धन, बलदेव एवं बरसाना क्षेत्रों के कुल 563 उपचाररत क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राधा वल्लभ ने रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी क्षय रोगी समय से दवाओं का सेवन करें और पौष्टिक आहार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, तभी पूर्ण उपचार संभव है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह के चिकित्सा अधीक्षक डा0 रामवीर सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ तन के साथ-साथ स्वस्थ मन भी आवश्यक है, जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी ने बताया कि मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा जनपद मथुरा के ब्लॉक फरह, गोवर्धन व बलदेव तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसाना के चिन्हित क्षय रोगियों को गोद लिया गया है, संस्था के निदेशक लक्ष्मीकांत गौर ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य केवल पोषण सामग्री का वितरण नहीं, बल्कि क्षय रोगियों को सामाजिक, मानसिक एवं पोषण संबंधी संपूर्ण सहयोग प्रदान करना है, कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक रोगी उपचार पूरा कर आगे चलके अन्य रोगियों को प्रेरित करने वाला "टीबी चैम्पियन" बने ।
कार्यक्रम के दौरान रोगियों को स्वच्छता बनाए रखने, दवा नियमित लेने, परिजनों की जांच कराने तथा अपने अनुभव साझा कर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया, अधिकारियों ने आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्तियों, संस्थाओं एवं समूहों से अपील की है कि वह किसी क्षय रोगी को गोद लेकर उसके पोषण, दवा पालन एवं मानसिक सहयोग में योगदान दें, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच एवं चेकअप कराएं, कार्यक्रम में सत्यवीर, अनूप, राजेश, पुष्पेन्द्र, दीपक, मंजीत, पंकज यादव, दुष्यंत, निश्चल दिवाकर, शिव कुमार, तेजवीर, मुकेश कुमार, संजय शर्मा, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे ।







.jpeg)





