कोहरे में हाइवे बना जानलेवा, हादसों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
कोहरे में हाइवे बना जानलेवा, हादसों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
-मथुरा की सीमा पर आपस में टकराई गाड़ियां, लगा लम्बा जाम, बाल बाल बचे लोग
मथुरा । जनपद में कोहरे की चादर में लिपटे हाईवे खतरनाक हो गये हैं, हाइवे पर हादसों की संख्या बढ़ गई है, तडके कोहरे का जोर ज्यादा रहता है, इसी समय बडी संख्या में हादसे हो रहे हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कोहरे में हादसों को रोकने के लिए किये गये तमाम प्रयास अभी तक कारगर होते नहीं दिख रहे हैं ।
थाना फरह क्षेत्र में दिल्ली आगरा हाईवे पर कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन वाहन टकरा गए, गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, वाहनों के टकराने के कारण हाईवे पर जाम लग गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटाया, सोमवार की सुबह मथुरा आगरा हाईवे रैपुरा जाट बॉर्डर पर ग्वालियर बायपास पर हाईवे पर घना कोहरा होने के कारण ऑक्सीजन भरे ट्रक में पीछे से सब्जी भरा ट्रक जा घुस गया, इस दौरान हाईवे पर पीछे आ रहे अन्य वाहन भी टकरा गए, आपस वाहन टकराने के कारण हाइवे पर काफी लंबा जाम लग गया ।
सूचना पर पहुंचे रैपुरा जाट प्रभारी तेजिंदर सिंह ने वाहनों में घायल, रुनकुता निवासी फरमान, नूह निवासी अलमुद्दीन, सिंगरौली निवासी महेश तिवारी, आंवलखेड़ा निवासी जयशंकर को अस्पताल भेजा, हाईवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस ने मिलकर क्रेन की मदद से सभी वाहनों को हाईवे किनारे लगाकर जाम खुलवाया, बताया जा रहा है कि ग्वालियर बायपास पर वाहन चढ़ते समय रास्ता भूल जाते हैं और फिर वह वापिस करते है इसलिए अधिकांश घटना होती रहती है, थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि आपस में वाहन टकराये थे, कोई व्यक्ति ज्यादा घायल नहीं हुआ हल्की चोट आई थी वाहनों को हाईवे से हटावा दिया गया है ।







.jpeg)





