चैम्बर ध्वस्तीकरण प्रकरण : अधिवक्ताओं ने की हड़ताल, दी चेतावनी
चैम्बर ध्वस्तीकरण प्रकरण : अधिवक्ताओं ने की हड़ताल, दी चेतावनी
-शनिवार देर रात को प्रशासन ने तोड़ दिये थे करीबन दो सैंकड़ा अधिवक्ताओं के चैम्बर
-मंगलवार को होगी जनरल हाउस कॉल की वृहद बैठक, तय की जायेगी आगे की रणनीति
मथुरा । जिला मुख्यालय पर स्थित कचहरी परिसर पर बने करीब 200 चैम्बर को जिला प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के मामले को लेकर बार काउंसिल मथुरा बेहद गंभीर है, सोमवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहे, मंगलवार को बार काउंसिल की ओर से जनरल हाउस की बैठक बुलाई गई है, बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी, शनिवार रात जिला प्रशासन की ओर से कचहरी पर बने करीब 50 चौम्बरों को जेसीबी की मदद से तोड दिया गया था ।
रविवार को अवकाश का दिन था इसके बावजूद चैम्बर तोड़े जाने की सूचना पर प्रभावित हुए अधिवक्ता और बार की राजनीति करने वाले अधिवक्ता कचहरी पहुंच गये थे, सोमवार को हड़ताल और आंदोलन की बात कही थी, जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और सोमवार को घने कोहरे में ही पुलिस का पहरा कचहरी परिसर में सख्त कर दिया गया, कचहरी पर अधिवक्ताओं के पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल अधिवक्ताओं के आंदोलन से निपटने के लिए मुस्तैद था, बडी संख्या में अधिवक्ता टूटे हुए चैम्बर को देखने पहुंचे, जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
जिला प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध किया और आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के यह कार्यवाही की गई है, यह उचित नहीं है, जिला प्रशासन की ओर से इस पर किसी तरह का कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया है, अधिवक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा, प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेंबरों के पुनर्निर्माण या वैकल्पिक व्यवस्था करने और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। स्थिति को देखते हुए डीएम कार्यालय पर पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
मथुरा बार एसोसिएशन सचिव शिव कुमार लवानिया ने कहा है कि प्रशासन की इस कार्यवाही की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, आज हम हड़ताल पर रहे हैं, मंगलवार को दोपहर एक बजे जनरल हाउस कॉल किया जाएगा, अधिवक्ताओं के एक एक कर चैम्बर वहां बने, सबकी जानकारी में था, जब तक अधिवक्ताओं के चैम्बर पुनः वहां स्थापित नहीं हो जाएंगे, तब तक हम कार्यवाह करेंगे, जनरल हाउस में आंदोलन की अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी ।
बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा है कि जिलाधिकारी की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है, आज हम हड़ताल पर हैं, मंगलवार को जनरल हाउस कॉल किया गया है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी, बार एसोसिएशन की ओर से मांग पत्र तैयार किया जा रहा है, यह निंदनीय कार्य किया गया है, यह 200 चैम्बर एक दिन नहीं बन गये, यह अवैध थे तो पहले रोका जाना था, बिना किसी नोटिस के यह कार्यवाही की गई है।







.jpeg)





