वृन्दावन पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली व पत्नी अनुष्का
वृन्दावन पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली व पत्नी अनुष्का
-विराट कोहली ने संत प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद
मथुरा । भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार सुबह वृन्दावन की परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीहित राधा केली कुंज पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, मुलाक़ात के दौरान संत प्रेमानंद ने कहा कि अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिये, गंभीर भाव से रहिए, विनम्र रहिए और खूब नाम जप कीजिए, जीवन को उन्नतिसील बनाना है ।
संत प्रेमानंद ने कहा कि जब तक भगवान नही मिल जाए, जब तक हमारी यात्रा रुकनी नही चाहिए, लौकिक अलौकिक सब क्षेत्रों को पार करते हैं जिसके हम असली में हैं एक बार भर नेत्र उसको तो देखें, अनंत जन्म व्यतीत हो गए इसी माया में भ्रमित होते हुए, एक बार उसको तो देखें जिसने हमें प्रकट किया है, हाल ही क्रिकेटर विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन दे क्रिकेट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने तीनों मैचों में दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक लगाकर भारत को शृंखला जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, विराट कोहली के वृन्दावन आने की सूचना प्रशंसकों को मिलते ही आश्रम के बाहर भारी भीड़ जुट गई, प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए ।







.jpeg)





