भाकियू सुनील ने खेतों में पानी भरने को लेकर जताया रोष
भाकियू सुनील ने खेतों में पानी भरने को लेकर जताया रोष
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी एवं प्रदेश के प्रमुख महासचिव उदयभान सिंह जाटव ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि वृंदावन स्थित सोभरी वन के नाले का पानी जहांगीरपुर खादर क्षेत्र के किसानों के खेतों में भर जाने से किसानों की गेहूं की फसल भारी संकट में आ गई है, उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान कराये जाने की मांग की है ।
किसान नेताओं ने बताया कि करीब 25 बीघा पक्के गेहूं के खेतों में जलभराव हो चुका है जिससे फसल पूरी तरह नष्ट होने की आशंका बनी हुई है, यह समस्या पिछले दो वर्षों से सड़क के टूटे होने के कारण उत्पन्न हो रही है जिससे नाले का सारा पानी किसानों के खेतों की ओर बह रहा है, बताया कि लगभग पाँच बार फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों से मिलकर शिकायत किए जाने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिससे जहांगीरपुर खादर के किसान अत्यंत परेशान हैं, वन विभाग की अनदेखी के कारण किसानों की मेहनत बर्बाद हो रही है, यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो संगठन धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।







.jpeg)





