जयपुर, बरेली हाईवे पर रोडवेज बस और टैंकर की हुई भिड़ंत
जयपुर, बरेली हाईवे पर रोडवेज बस और टैंकर की हुई भिड़ंत
-हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, कोयल फाटक के समीप हुआ हादसा
मथुरा । राया क्षेत्र के अंतर्गत कोयल फाटक के समीप जयपुर बरेली हाइवे मार्ग पर हाथरस परिवहन डिपो की बस और टैंकर आपस में टकरा गये, परिचालक सहित एक दर्जन सवारियां घायल हो गयी, घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, मिली जानकारी के अनुसार मथुरा से हाथरस डिपो की बस संख्या यूपी 78 जेएन 8709 सवारियां भरकर बरेली जा रही थी।
.jpg)
बस चालक बस को कोयल कट से नीचे उतार रहा था, अचानक बस में कोलतार से भरे टैंकर संख्या यूपी 85 एडी 9489 से भिड़ंत हो गयी, इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयीं, घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर हाइवे प्रभारी राजेश यादव इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद कुमार चौकी विचपुरी पुलिस पहुच गयीं और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, घटना में बस परिचालक नवीन उपाध्याय निवासी सीरिया की नगरिया बस में फस गया जिसे बमुश्किल बस से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया ।
घटना के बाद बस चालक औऱ टैंकर चालक मौके से फरार हो गये, पुलिस ने अन्य वाहनों से सवारियों को अपने गंतव्य को पहुचाया, हादसा होते ही राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस मथुरा से हाथरस की ओर जा रही थी, इसी दौरान कोयल कट के पास बस नीचे उतरकर यू टर्न लेने लगी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, बस में सवार मुंबई निवासी यात्री शाकिर खान ने बताया कि हम मथुरा से आ रहे थे, तभी रोडवेज बस ड्राइवर ने अचानक गाड़ी मोड़ दी, पीछे से आ रहा टैंकर बस से टकरा गया, ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ ।







.jpeg)





