चैम्बर प्रकरण : बुधवार को बार एसोसिएशन की हुई आमसभा, रहा नो वर्क
चैम्बर प्रकरण : बुधवार को बार एसोसिएशन की हुई आमसभा, रहा नो वर्क
सोमवार से लगातार तीसरे दिन भी वकीलों ने नहीं किया काम, शुक्रवार तक नो वर्क
-शुक्रवार को फिर होगी आम सभा की बैठक, चैम्बर तोडे जाने से नाराज हैं अधिवक्ता
मथुरा । कचहरी परिसर में चैंबर तोड़े जाने की घटना के बाद जिला प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हैं, बुधवार को भी कचहरी पर नो वर्क रहा, सोमवार से अधिवक्ता कार्य से विरत हैं, चैम्बर शनिवार की रात को तोडे गये थे, रविवार को छुट्टी का दिन था, सोमवार से ही अधिवक्ता नो वर्क पर हैं, सोमवार को प्रदर्शन के बाद मंगलवार को बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में सभी ने एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया ।

आम सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक जिला प्रशासन अधिवक्ताओं के चौंबर बनाकर नहीं देगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, शुक्रवार तक नहीं बात बनी तो ये आंदोलन आगे भी बढ़ सकता है, मंगलवार को बार एसोसिएशन की आम सभा में अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने एकजुट होने का आह्वान किया और जिला प्रशासन के कदम की निंदा की ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि जो भी आम सभा में निर्णय लिया जाएगा, सभी को एकजुट होकर साथ देना होगा, सचिव शिव कुमार लवानियां ने सभी अधिवक्ताओं के सम्बोधन के बाद घोषणा की कि जब तक जिला प्रशासन तोड़े गए अधिवक्ताओं के चौंबरों के स्थान को समतल करने चौंबर बनाकर नहीं देगा तब तक आंदोलन यथावत चलता रहेगा।
इस मौके पर कई वक्ताओं ने कहा कि चुनाव का समय है, राजनीति से हटकर एकजुट होकर समग्र मुद्दे पर एकजुट रहें, सर्वसम्मति से राय के अनुसार जिला प्रशासन को शुक्रवार तक का समय दिया गया, पुनः शुक्रवार को आम सभा की बैठक बुलाई गई है, यदि जिला प्रशासन बार एसोसिएशन की बात नहीं मानेगा तो आंदोलन को और आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया जायेगा, सभा में तमाम वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे ।







.jpeg)





