किसान समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
किसान समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा, जिलाध्यक्ष सोनवीर चौधरी ने बताया स्मार्ट मीटर के नाम पर किसानों के कथित शोषण को रोकने की मांग की गई है ।
यूनियन ने नहरों में पर्याप्त पानी छोड़े जाने, हालिया बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने, अंश निर्धारण व खतौनी संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग उठाई, साथ ही गंगाजल योजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने पर भी जोर दिया गया, किसान यूनियन ने कुछ तथाकथित संगठनों में सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की निष्पक्ष जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।







.jpeg)





