मथुरा : भाजपा कार्यालय पर कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन
मथुरा : भाजपा कार्यालय पर कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन
-यंग इंडिया केस में ईडी की कार्रवाई को अदालत ने बताया दुर्भावनापूर्ण
मथुरा । केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही कार्रवाइयों के विरोध में गुरुवार को मथुरा में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया, कांग्रेसियों को भाजपा कार्यालय तक पहुंचने से पहले रोकने के लिए पुलिस बल तैनात था, भाजपा कार्यालय तक पहुंचने से कांग्रेसियों को रोकने के लिए मुख्य गेट को बंद कर दिया गया, इसके बावजूद कांग्रेसी धक्का मुक्की करते हुए कार्यालय की ओर बढ गये ।

पुलिसकर्मियों के साथ इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जद्दोजह भी हुई, आखिर में कुछ कार्यकर्ता कार्यालय तक पहुंचने में सफल रहे और कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया, आंदोलन पूर्व निर्धारित था, देशव्यापी आंदोलन के दौरान मथुरा में भी प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय नेतृत्व एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा ने जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय का घेराव किया, कांग्रेस कार्यकर्ता बजरंग चौराहे से जुलूस के रूप में चलकर पुष्पांजलि एंक्लेव स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और वहां घेराव कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि जिस यंग इंडियन मामले को भाजपा सरकार ने एक दशक तक कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार और मीडिया ट्रायल के लिए इस्तेमाल किया, वह पूरी तरह कानूनी रूप से अस्तित्वहीन निकला, उन्होंने कहा कि न्यायालय ने यंग इंडियन केस में ईडी की कार्रवाई को खारिज करते हुए दुर्भावनापूर्ण, फर्जी और अवैध करार दिया है, अदालत ने स्पष्ट किया कि ना तो कोई मनी लॉन्ड्रिंग हुई, ना ही कोई आपराधिक आय है, ना ही संपत्ति का कोई हस्तांतरण हुआ और इस मामले में ईडी के पास न तो कोई वैध अधिकार है और न ही एफआईआर। बिना एफआईआर के कोई मामला बनता ही नहीं है। यह फैसला मोदी सरकार की बदले और प्रतिशोध की राजनीति को पूरी तरह उजागर करता है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि सत्ता चाहे जितनी भी ताकतवर हो, सत्य के सामने साजिशें टिक नहीं पातीं, कांग्रेस का कार्यकर्ता न कभी झुका है और न कभी झुकेगा। सोनिया गांधी और राहुल गांधी सत्य और देश के हर नागरिक के अधिकारों की लड़ाई लड़ते हैं, उन्हें डराया नहीं जा सकता। भाजपा द्वारा कांग्रेस के खिलाफ की जा रही हर गैरकानूनी कार्रवाई का जवाब देने में पार्टी पूरी तरह सक्षम है, कार्यक्रम का संचालन संदीप चौधरी ने किया ।
इस दौरान ललिता देवी, रूपा लवानिया, नीलम कुलश्रेष्ठ, हरदीप सिंह, पंकज चौधरी, धीरज शर्मा, राजकुमार तिवारी, प्रेम शंकर शर्मा, मनोज गौड़, अप्रतिम सक्सेना, आदित्य तिवारी, अश्वनी शुक्ला, दुर्गेश बघेल, राशिद कुरैशी, जिलानी कादरी, रमेश कश्यप, नितिन वार्ष्णेय, तपेश गौतम, अर्नब चौधरी, मानवेंद्र पांडे, राकेश शुक्ला, शैलेंद्र चौधरी, हरिओम उपाध्याय, बलवीर प्रधान, पूजा, मंजू, सावित्री शर्मा, अभय प्रताप सिंह, बलबीर सिंह धनगर, दिलशाद खान, साबिर कुरैशी, इस्लाम कुरेशी, शाहिद खान, अजीम शाह, सचिन निशू यादव, सुशील पांडे, प्रदीप शर्मा, बंटी दिवाकर, चाप सिंह, सुनील सिंह, राहुल सिंह, इकबाल सिंह, ऋषभ पंडित, सुमित चौधरी, राहुल माधव, अशोक निषाद, करण निषाद, रवि शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।







.jpeg)





