साइबर ठगी : रिश्तेदार बनकर खाते से उड़ाए 10 हजार रुपए
साइबर ठगी : रिश्तेदार बनकर खाते से उड़ाए 10 हजार रुपए
-कस्बा गोवर्धन में भोलेभाले लोगों को लगातार निशाना बना रहे साइबर अपराधी
मथुरा । जनपद के गोवर्धन बस स्टेंड पर परांठे की ढकेल लगाकर कैलाश अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं, कैलाश की पत्नी सीमा के फोन पर 20 दिसंबर को एक कॉल आती है और वह उसे उसकी परिवार की बहन पूजा का पति बताता है और एक मेडिकल इमरजेंसी की बात कहते हुए दोस्त के खाते में 20 दिसंबर को ही 10 हजार रुपए डलवाता है, इससे पहले वह सीमा के फोन पर 15 हजार रुपए भेजने का मैसेज करता है और पैसे डालने का दवाब बनाने लगता है ।
.jpg)
जब ये बात सीमा ने अपने पति कैलाश को बताई तो कैलाश ने अपने ही एक मिलने वाले से उसके नंबर पर 10 हजार रुपए भी डलवा दिए जाते हैं लेकिन भेजे गए मैसेज को चेक करने पर सीमा और कैलाश के होश उड गये, उन्होंने अपना खाता चेक किया जिसमें 15 हजार रूपये भेजने का स्क्रीन शॉट भेजा था फ़िर दूसरे दिन और पैसे भेजने की बात करता है, जब कैलाश ने जानकारी की तो पता लगा कि किसी रिश्तेदार ने फोन नहीं किया बल्कि साइबर अपराधियों ने उनके साथ फ्रॉड किया है, पीड़ित अब पुलिस से पैसे वापस कराने की गुहार लगा रहा है लेकिन गोवर्धन क्षेत्र में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है ।







.jpeg)





