विप्रा ने किया अवैध कॉलोनी को जमींदोज, मौजूद रहा भारी पुलिस बल
विप्रा ने किया अवैध कॉलोनी को जमींदोज, मौजूद रहा भारी पुलिस बल
-यमुनापार क्षेत्र में मनोज उपाध्याय व योगेश शर्मा आठ हजार वर्ग मीटर में की जा रही थी अवैध कॉलोनी विकसित
मथुरा । विकास प्राधिकरण द्वारा यमुनापार लक्ष्मीनगर क्षेत्र में यमुना कोल्डस्टोर की भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया गया था, इसके बाद भी इस अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा था ।
.jpg)
सोमवार को भारी पुलिसबल की मौजूदगी में एमवीडीए ने कॉलोनी निर्माण को ध्वस्त कर दिया, मनोज उपाध्याय व योगेश चंद्र शर्मा द्वारा यमुना कोल्डस्टोर वाली भूमि पर बल्देव रोड लक्ष्मीनगर स्थित श्रीमान पैलेस के सामने लगभग आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में सडक व नाली निर्माण कर विद्युत पोल लगाकर अनाधिकृत रूप से भू विभाजन कर कॉलोनी का विकास किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा वाद योजित किया गया।
मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा योजित विभागीय वाद में विगत दिनों 15 अप्रैल को ध्वस्तीकरण आदेश परित किये गये थे जिसके बावजूद नियत अवधि में विकास कर्ता द्वारा अनाधिकृत कॉलोनी का निर्माण नहीं हटाया गया, सोमवार को एमवीडीए की ओर से एमवीडीए के सचिव आशीष कुमार सिंह की निगरानी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दल के साथ यमुनापार थाने का पुलिस बल और पीएसी भी मौजूद रही ।







.jpeg)





