स्प्रिंग होप फाउंडेशन की टीम ने आशाओं को दिया डाटा फीडिंग एप
स्प्रिंग होप फाउंडेशन की टीम ने आशाओं को दिया डाटा फीडिंग एप
मथुरा । स्प्रिंग होप कैंसर फाउण्डेशन दिल्ली एवं कल्याणं करोति नेत्र संस्थान जचौंदा के संयुक्त तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर के विरुद्ध अभियान जागरण से निवारण तक का शुभारंभ हुआ, इस दौरान आशा वर्कर को डाटा फीडिंग के लिए एक एप भी डाउनलोड कराया गया, विशेषज्ञों ने समाज से सर्वाइकल कैंसर को मिटाने के तौर तरीकों पर प्रजेंटेशन दिए, साथ ही आशाओं ने सवाल-जवाब भी किए ।
.jpg)
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने का लक्ष रखा है, इसे जांचने के लिए विभिन्न श्रेणियों में निर्धारित जांच कराना एवं वैक्सीनेशन के प्रति महिलाओं को जागरूक करना जरूरी है, विशेषज्ञों ने आशाओं को सभी जरूरी जांच एवं वैक्सीनेशन की उम्र आदि की जानकारी दी, सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों पर भी विस्तृत चर्चा हुई, कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डॉ0 राधा बल्लभ, एसीएमओ डॉ0 अनुज चौधरी, डॉ0 बी0 डी0 गौतम, डॉ0 भूदेव, संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा एवं फाउण्डेशन के अतिथियों ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में फाउण्डेशन के आईटी हैड संदीप सिंह ने स्व निर्मित एप से डाटा फीडिंग के तौर तरीके बताए।
स्पीकर डा0 निधि गुप्ता एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, मेडिकल सोस्यल वैलफेयर आफीसर आफताब आलम शाह एम्स दिल्ली, रिटायर्ड शोभा कांडपाल, डायरेक्टर डा0 सज्जन राज पुरोहित, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा0 दिवाकर गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर डा0 विजय बहादुर, शशांक जैन, मैनेजर विजय बहादुर आदि ने भी विचार रखे, कार्यक्रम में कम्युनिटी हैल्थ आफिसर जेबा खान, कृष्णा यादव, अंकित, ब्लाक प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर गोवर्धन रमाशंकर आदि ने प्रतिभाग किया, कल्याणं करोति नेत्र संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने संस्थान की नेत्र रोगियों से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी, कार्यक्रम में नेत्र संस्थान के पीताम्बर जोशी, राजकुमार वर्मा, राम सनेही, गौरव आदि का सहयोग रहा ।







.jpeg)





