"वोट बचाओ, संविधान बचाओ" यात्रा में आप कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
"वोट बचाओ, संविधान बचाओ" यात्रा में आप कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
मथुरा । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में रामपुर से प्रारंभ हुई वोट बचाओ, संविधान बचाओ पदयात्रा में मथुरा से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जनसभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि वोट की चोरी रोकने के लिए आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक लड़ रही है। संविधान बचाने एवं वोट चोरी रोकने के संघर्ष को आगे भी जारी रखा जाएगा।
.jpg)
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 3.5 करोड़ वोट प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ज्ञानेश कुमार काटना चाहते हैं, वोट काटे जाने को बचाने के लिए और संविधान बचाने के लिए पदयात्रा हो रही है, मथुरा से पद यात्रा में शामिल हुए पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि घने कोहरे के बावजूद भी बड़ी संख्या में जनसभा में लोगों ने हिस्सा लेकर यह दिखा दिया कि जनता आज भी वर्तमान संविधान में और उसकी रक्षा में विश्वास रखती है तथा अपने वोट को बचाने के लिए सजग है, यात्रा में मथुरा से पार्टी के जिलाध्यक्ष भगत सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल तथा किसान प्रकोष्ठ के प्रांतीय सचिव चेतन कृष्णा ने भाग लिया ।







.jpeg)





