धौलागढ़ देवी मंदिर के लिए निकली पदयात्रा, जयकारों की रही गूंज
धौलागढ़ देवी मंदिर के लिए निकली पदयात्रा, जयकारों की रही गूंज
मथुरा । थाना जैंत क्षेत्र के गांव जौनाई से धौलागढ़ देवी मंदिर के लिए वार्षिक पदयात्रा का शुभारंभ पूरे उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ किया गया, हर वर्ष की भांति इस बार भी पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा, जलपान और प्रसाद वितरण कर भव्य स्वागत किया गया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।
.jpg)
पदयात्रा में गांव जौनाई सहित आसपास के क्षेत्रों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, यात्रा के दौरान देवी माता के जयकारों से सड़कें गूंज उठीं और श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए, इस पदयात्रा में सीताराम शर्मा, गंगाराम, रामू, धीरज पचौरी, राजकुमार, मंगतू, ऋषि, विनोद, चंदू, सियाराम, निशांत शर्मा मुकेश, कान्हा, पीतम सहित अनेक भक्त मौजूद रहे, श्रद्धालुओं ने बताया कि यह पदयात्रा क्षेत्र की परंपरा और आस्था का प्रतीक है जो आपसी भाईचारे और धार्मिक एकता को मजबूत करती है ।







.jpeg)





