विधायक खेल स्पर्धा में शहरी और ग्रामीण खिलाड़ियों ने लिया भाग
विधायक खेल स्पर्धा में शहरी और ग्रामीण खिलाड़ियों ने लिया भाग
मथुरा । युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय में किया गया, प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि सब जूनियर बालिका वर्ग 800 मीटर में कृष्णा चौधरी ने प्रथम स्थान शिवानी ने लांग जम्प में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
.jpg)
वहीं सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में वोरपा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, एथलेटिक्स स्पर्धाओं में सीनियर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कन्हैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, विविध खेल विधाएं कार्यक्रम के दौरान सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर श्रेणियों में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, जूडो और बैडमिंटन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, ज्ञानेन्द्र राणा, खंड विकास अधिकारी गोवर्धन गिरीश पंत, नायब तहसीलदार सीपी यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन कसाना, श्रीमति स्वाति पांडे, दिलीप यादव, विश्वेंद्र सिंह, नरेश सिंह, अमित, नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट, श्रीमती मधु शर्मा, प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा, उपनिदेशक विपुल शर्मा, सतीश शर्मा, खेलकूद प्रभारी दिलीप यादव, टीकम सिंह रजावत, विष्णुकांत शर्मा, जयप्रकाश सिंह कुंतल, दिनेश कौशिक, बालकृष्ण सैनी आदि उपस्थित रहे ।







.jpeg)





