छात्रवृत्ति : मथुरा के 90 शिक्षण संस्थाओं को नोटिस जारी
छात्रवृत्ति : मथुरा के 90 शिक्षण संस्थाओं को नोटिस जारी
मथुरा । जनपद के दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन अग्रसारित नही करने वाले शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि मथुरा में दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं, किन्तु कुछ शिक्षण संस्थानों द्वारा उक्त आवेदनों को समय से अग्रसारित नहीं किया जा रहा है ।
.jpg)
इस संबंध में संबंधित संस्थानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, व्हाट्सएप ग्रुप एवं दूरभाष के माध्यम से बार-बार निर्देशित किया गया लेकिन संस्थानों द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, परिणामस्वरूप पात्र छात्र, छात्राओं की छात्रवृत्ति प्रक्रिया प्रभावित हो रही है, इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए छात्रहित में सम्बंधित शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध नोटिस जारी किए जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है, यदि निर्धारित समयावधि में छात्रवृत्ति आवेदन अग्रसारित नहीं किए जाते हैं तो सम्बन्धित संस्थानों के विरुद्ध नियमानुसार प्रशासनिक, दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी जिसके लिए संबंधित संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी ।







.jpeg)





