पुलिस ने चार युवकों से बरामद कीं चोरी की सात मोटरसाइकिल
पुलिस ने चार युवकों से बरामद कीं चोरी की सात मोटरसाइकिल
मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से सात चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई हैं ।
.jpg)
मुखबिर की सूचना पर जयदीप उर्फ जय पुत्र देवेन्द्र निवासी नटवर नगर थाना हाईवे, कन्हैया पुत्र शंकर निवासी महेन्द्र नगर थाना हाईवे, विवेक कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी श्रीनाथपुरम ट्रांसपोर्ट नगर थाना हाईवे तथा विवेक उर्फ कलुआ पुत्र अजय निवासी नटवर नगर थाना हाईवे को अजय होटल अलवर पुल के बराबर में कच्चे रास्ते पर रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से सात चोरी की मोटर साइकिलों को बरामद किया गया, पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध सुनील कुमार थाना कोतवाली, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक विपिन तोमर थाना, उप निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, उप निरीक्षक मुश्ताक महेन्दी, उप निरीक्षक रामपाल सिंह सभी थाना कोतवाली आदि शामिल थे ।







.jpeg)





