सपाई महिलाओं ने हिजाब हटाने पर जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
सपाई महिलाओं ने हिजाब हटाने पर जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
-राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में बिहार मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
मथुरा। समाजवादी पार्टी महिला सभा ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सार्वजनिक मंच पर महिला के हिजाब हटाने और इस कृत्य के समर्थन में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, पैदल मार्च करते हुए सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। मंत्रियों को बर्खास्त करने और मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा ।
सपा की प्रदेश सचिव डॉ0 शबनम कुरैशी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस अश्लील हरकत को लेकर कहा कि यह अपमान केवल डॉ0 नुसरत जहां का ही नहीं देश की हर नारी शक्ति का अपमान है, चाहे वह किसी भी धर्म की को हिजाब हो या दुपट्टा या साड़ी सबका सम्मान होना चाहिए, महिला सभा की जिलाध्यक्ष बबीता यादव ने कहा कि ऐसे बयान महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता को दर्शाता है, किसी भी महिला के घूंघट और नकाब को हाथ लगाना सभ्य समाज की सोच हो ही नहीं सकती, इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है।
साथ ही बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने भारत की हर नारी का अपमान बताकर निंदा की और कहा कि ऐसी अश्लील सोच रखने वाले मंत्रियों की भाजपा सरकार में कोई कमी नहीं है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सीमा यादव, पूनम सिंह, सुनीता यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश यादव, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी,जफरुद्दीन, मुकेश चंद, रामप्रकाश यादव, मुकेश सैनी नेता, मुकेश चौधरी, बेबी, सुनीता ,गुंजन चौधरी, शब्बीर कुरैशी, फेरु सिंह आदि मौजूद रहे।







.jpeg)





