पुलिस मॉडर्न स्कूल में लगाई गई स्पेक्ट्रम ऑफ स्ट्रीम प्रदर्शनी
पुलिस मॉडर्न स्कूल में लगाई गई स्पेक्ट्रम ऑफ स्ट्रीम प्रदर्शनी
मथुरा । बुधवार को पुलिस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शैक्षिक विकास, रचनात्मक प्रतिभा और विषयगत ज्ञान को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी क्राइम अवनीश कुमार, एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह, एसपी सुरक्षा राजकुमार, एसपी देहात सुरेंद्र चंद्र रावत, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार तथा पुलिस विभाग के अन्य अफसर सपरिवार शामिल हुए ।
.jpg)
प्रदर्शनी में गणित, विज्ञान सामाजिक ज्ञान, कंप्यूटर, हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य, संगीत तथा आर्ट से संबंधित विभिन्न प्रकार के आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट तैयार किए गए, गणित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के द्वारा गणितीय सूत्र, क्षेत्रफल परिमाप तथा दैनिक जीवन में गणित के उपयोग पर आधारित मॉडल तैयार किए गए, विज्ञान प्रदर्शनी में पर्यावरण चक्र, सौरमंडल एवं वैज्ञानिक प्रयोग के मॉडल तैयार किया गए हिंदी में कविताएं, व्याकरण एवं महापुरुषों की जीवनी तथा हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाने वाले प्रोजेक्ट तैयार किए गए तथा आर्ट में मंडला आर्ट लिप्पन आर्ट और कई प्रकार की कलाओं के मॉडल तैयार किए गए ।
विद्यालय के कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया, प्रदर्शनी को देख अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां सभी विद्यालयों में होनी चाहिए क्योंकि यह गतिविधियां बच्चों की रचनात्मक, प्रस्तुति कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा दिए गए जानकारी की सराहना की, अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रिचा वशिष्ठ ने सभी का धन्यवाद किया ।







.jpeg)





