प्रशासन ने कोहरे में हादसे रोकने को बनाया "कन्सर्टेड एक्शन प्लान"
प्रशासन ने कोहरे में हादसे रोकने को बनाया "कन्सर्टेड एक्शन प्लान"
-एडीजी ने मांट टोल प्लाजा पर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ की संयुक्त बैठक
मथुरा । कोहरे में हादसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद अधिकारी सक्रिय हो गये हैं, बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने 16 दिसंबर को आगरा दिल्ली हाईवे पर हुए हादसे के सम्बन्ध में मांट टोल प्लाजा पर सभी विभागों के साथ संयुक्त बैठक की, एडीजी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में सभी संबंधित विभागों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई है ।
.jpg)
कोहरे में हादसे रोकने के लिए कोहरे के सीजन को देखते हुए एक कन्सर्टेड एक्शन प्लान तैयार किया गया है, योजना के तहत पुराने उपकरणों के नवीनीकरण और नियमित मेंटेनेंस की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया है, हाईवे पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) पर तत्काल समुचित सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी, बैठक में डीआईजी शैलेश कुमार पाण्डेय, पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी, डीएम मथुरा चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार, एसएसपी अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन, एसपी ग्रामीण मथुरा सुरेश चंद्र रावत, एसपी यातायात मथुरा मनोज कुमार, एसडीएम मांट रितु सिरोही सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।







.jpeg)





