क्रिसमस : रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाए गिरजाघर
क्रिसमस : रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाए गिरजाघर
-शिक्षण संस्थाओं में रही क्रिसमस की धूम, बच्चों ने सजाए क्रिसमस ट्री
मथुरा । क्रिसमस पर्व पर गिरिजाघरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है, बुधवार को शिक्षण संस्थाओं में क्रिसमस पर्व की धूम रही, शैमरोस लिटिल चैंप्स स्कूल राधा सिटी में क्रिसमस मनाया गया, मैनेजर सुनील कुमार एवं समस्त स्टाफ बच्चों को बधाई दी, बच्चों ने उत्साह से क्रिसमस ट्री बनाए और सजाए, सेंटा ने बच्चों को उपहार वितरित किये, इसका आयोजन नगर के सभी गिरजाघरों में 25 दिसंबर को होगा ।
.jpg)
ईसाई समुदाय के लोगों ने अपने अपने घरों में क्रिसमस ट्री लगाएं हैं, इस दिन अपने अपने संबंधियों, मित्रों को गिफ्ट देंगे, बुधवार की देर रात्रि में ईसाई समाज के लोग परिवार सहित कृष्णापुरी स्थित गिरजाघरों प्रार्थना सभा के लिए जुटेंगे, प्रभु यीशु के स्वागत के लिए चर्च को हिमांशु, अभिषेक, चेतन की टीम ने आकर्षक रूप से सजाया गया है। बुधवार को यीशु के जन्म की पूर्व संध्या पर ईसाई समुदाय में बड़ा जोश और उमंग का माहौल दिखई दे रहा है। खुशनुमा वातावरण में प्रभु यीशु मसीह के आगमन की खुशी को मनाने के लिए उसकी तैयारी में अनुयायी जुटे हुए हैं।
कृष्णा नगर के सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च के पास्टर इंचार्ज रेव्ह डा0 श्रीपाल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म मध्य रात्रि को हुआ, सभी लोगों में खुशी और उमंग का माहौल है, 25 दिसंबर को उनके जन्म की खुशी में क्रिसमस डे यानी बड़ा दिन के रूप में मनाया जाएगा, सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, सद्भावना फाउंडेशन अध्यक्ष मनीष दयाल ने कहा कि सभी समुदाय के लोगों में सद्भाव कायम रहे और देश में अमन चौन बना रहे, यह प्रार्थना ईसाई समुदाय के लोग देर रात्रि में चर्चों में करेंगे, राकेश मसीह, सुदीप मेसी और हिमांशु ने बताया कि 25 दिसम्बर सुबह 9 बजे सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा, प्रार्थना सभा के उपरांत प्रभु के प्रसाद के रूप में केक काटा जाएगा और वितरित किया जाएगा।






.jpeg)





