अधिकारियों की मिलीभगत से गिरोह बना रहा था फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
अधिकारियों की मिलीभगत से गिरोह बना रहा था फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
-चार आरोपित गिरफ्तार, ओटीपी देने वाले अधिकारियों तक पहुंच नहीं पा रही पुलिस
मथुरा । अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह तक मथुरा पुलिस पहुंच गई है, पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पुलिस उन अधिकारियों तक पहुंचने में नाकाम रही है जो इस गिरोह को ओटीपी उपलब्ध कराते थे, पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं ।
.jpg)
पुलिस के अनुसार 23 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ से चारों आरोपियों को फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया, आरोपी जन्म प्रमाण पत्र आदि फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से मनमानी रकम वसूलते थे, गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र, हरिओम, धीरज और अभिषेक शामिल हैं, सभी आरोपी मथुरा जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं, पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी काफी समय से इस अवैध कार्य में लिप्त थे ।
सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल के सामने गौडिया मठ के पीछे हरिओम पुत्र लाखाराम की ओम साइबर कैफे के नाम से दुकान थी, जहां पर लंबे समय ये फर्जी जन्म प्रमाण बनाए जाते थे, बताया कि अभिषेक नामक व्यक्ति किसी अधिकारी के सम्पर्क में था, जहां से वह ओटीपी लेकर इस अवैध कार्य को कर रहे थे, साथ ही बताया कि यह अवैध जन्म प्रमाण पत्र छाता तहसील के अंतर्गत गांव गौहेता सतवीसा और फ़ालेन के पते पर दर्शाए जाते थे, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सीपीयू, एक कलर प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक कंप्यूटर, चार मोबाइल फोन, सात जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी और 910 रुपये नकद बरामद किए हैं, इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।







.jpeg)





