राष्ट्रीय डेंगू दिवस : सीएमओ कार्यालय में सम्पन्न हुई गोष्ठी, किया जागरूक
राष्ट्रीय डेंगू दिवस : सीएमओ कार्यालय में सम्पन्न हुई गोष्ठी, किया जागरूक
मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए-सीएमओ
- डेंगू से बचाव के लिए बताये उपाय, मलेरिया कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित
मथुरा । राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन कर डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक करने पर जोर दिया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डॉ0 अजय कुमार वर्मा ने डेंगू दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डेंगू दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब हम जनमानस में यह जागरूकता लायें कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव करना ही पहली आवश्यकता है ।
सीएमओ ने बताया कि डेंगू एवं अन्य वैक्टर जनित बीमारियां वर्षांत के बाद फैलने का समय होता है, इनसे बचने के लिये हमें पहले से तैयार रहना चाहिए, थोड़ी सी सावधानी बरते हुए डेंगू एवं अन्य वैक्टर जनित रोगों से बचा जा सकता है, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार ने सभी मलेरिया कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने को प्रोत्साहित किया, कहा कि सभी कर्मचारी गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें, गोष्ठी में पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ0 रोहिताश तेवतिया, डिप्टी सीएमओ डॉ0 चित्रेश निर्मल, एसएलटी जेपी गौतम ने प्रतिभाग किया, संचालन जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह ने किया ।







.jpeg)











