जनपद में चरमराई विद्युत व्यवस्था, भीषण गर्मी से व्याकुल हुए आमजन
जनपद में चरमराई विद्युत व्यवस्था, भीषण गर्मी से व्याकुल हुए आमजन
-पिछले दो दिन से ठीक नही हो सका है बरसाना 132 केबीए का फाल्ट
आम लोगों के साथ ही परेशानी झेलने विवश हैं बरसाना आने वाले श्रद्धालुजन
मथुरा । जनपद की विद्युत व्यवस्था बहुत ही ज्यादा चरमरा गई है, मथुरा शहर के अलावा वृन्दावन, बरसाना, कोसीकला से लेकर देहात तक लोग परेशान हैं, कही फाॅल्ट ही ठीक नहीं हो रहे तो कहीं बिजलीघर से सप्लाई ही बाधित है, बरसाना बिजलीघर में फाल्ट के बाद हुए धमाके में जली केबिले दो दिन में भी ठीक नही होने से तीर्थ नगरी बरसाना के बाशिन्दे बिजली पानी को तरस गये, हालांकि बिजली विभाग ने फाल्ट को दुरुस्त कर दिया, ट्रांसमिशन विभाग प्रोपर मेजर बेल्यू लाने के बाद ही सप्लाई चालू करने की कह रहा है ।
बरसाना बिजली घर मे 33 केबीए की लाइन में फाल्ट के कारण कोसी बिजली घर मे धमाके में एक दर्जन केबिल जल जाने से हुए फाल्ट से 14 बिजली घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई जिसमें तीर्थ नगरी बरसाना भी शामिल होने से यहां के बाशिंदे दूसरे दिन भी बिजली व पानी को तरस गये, लोगों की भोर शुरू होने वाली दिनचर्या चालू नहीं हो सकी, बिजली, पानी नही मिलने के कारण सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित हुईं, देर रात्रि कोसी व आसपास के सभी बिजली घरों की बिजली चालू कर दी, किन्तु टेक्निकल समस्या के कारण बरसाना बिजली घर की सप्लाई चालू नहीं हो सकी ।
एसडीओ संजय सिंह ने बताया कि बरसाना बिजली घर की 33 केबीए की लाइन को ठीक कर लिया गया है, किन्तु ट्रांसमिशन विभाग मेजर बेल्यू की रिपोर्ट मांग रहा है, जो खराब मौसम में सही नहीं आयेगी जिसके कारण बरसाना बिजली घर की लाइन चालू नहीं कि जा रही है, भरसक प्रयास किये जा रहे हैं कि बिजली सप्लाई को शीघ्र चालू किया जा सके, स्थानीय लोग योगेंद्र सिंह छोंकर, दिनेश परमार, लछमन प्रसाद शर्मा, नीटू यादव बनवारी, कमल आदि का कहना हैं कि कोसी बिजली घर मे आग लगने के कारण वहां की बिजली तो देर रात चालू कर दी, बरसाना की लाइन चालू नहीं कि गई, बिजली विभाग बरसाना की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा, वहीं जनता जनप्रतिनिधियों को भी कोस रही है ।







.jpeg)











