विशम्भरा के नरेश ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव व जनपद का नाम किया रोशन
विशम्भरा के नरेश ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव व जनपद का नाम किया रोशन
इसी तरह देश के लिए लाऊंगा गोल्ड मेडल बढ़ाता रहूंगा आपका सम्मान-नरेश कुमार
मथुरा । पंजाब में हुई इंटरनेशनल रॉ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जनपद मथुरा के गांव विशंभरा के युवक ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव व जनपद का नाम रोशन किया है, नरेश कुमार के विशम्भरा गांव लौटने पर ग्रामीणों ने अपने लाल को सिर आंखों पर बिठा लिया, अपने गांव पहुंचे गोल्ड मेडलिस्ट नरेश का सभी ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
जनपद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव विशंभरा के रहने वाले नरेश कुमार की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, पंजाब में आयोजित इंटरनेशनल रॉ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में लगभग 22 देशों के खिलाडियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में गांव विशम्भरा के निवासी नरेश कुमार ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया, खिलाड़ी नरेश का पैतृक गांव विशंभरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया, इंटरनेशनल खिलाड़ी नरेश कुमार ने बताया कि इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में करीब 22 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था ।







.jpeg)











